जगदलपुर। शहर में यातायात नियमों के पालन के लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है। रोड सेफ्टी के लिये यातायात पुलिस शहर के चौक चौराहों पर स्पीड चेतावनी सूचक लगाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने शहर के लालबाग चौक एनएच और एनएमडीसी चौक एनएच पर बोर्ड लगाएं हैं, जिसके द्वारा तेज रफ्तार में वाहन न चलाने और ट्राफिक सिग्नल का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।
ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं, जिसके प्रमुख कारण है सिग्नल तोड़ना और वाहनों को तेज रफ्तार में नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी ढंग से चलाना। सड़क सुरक्षा के लिये यातायात पुलिस प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जायेगी। इस कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा एनएच जैसे आवश्यक स्थानों पर स्पीड़ चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। साथ ही शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने ब्लैक फिल्म लगी 10 गाडियों पर भी कार्रवाई की गयी है और दुबारा न करने की समझाईश देकर वापस भेजा गया।