सदस्यता अभियान को लेकर एनएसयूआई पहुंचेगी स्कूल और कॉलेज, 20 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

जगदलपुर। नये सदस्यों को जोड़ने के लिए एनएसयूआई आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत एनएसयूआई के साथी सभी महाविद्यालय एवं कॉलेज में पहुंचकर नए सदस्य जोड़ेंगे राजीव भवन में प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी गई शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया कि विगत दिनों उदय संकल्प शिविर रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा सदस्यता अभियान का शुरुआत की गई थी आज जिले में भी सदस्यता अभियान शुरुआत होने जा रही है।

जिसमें सभी महाविद्यालय और स्कूलों में पहुंचकर नवीन सदस्यता कराएगी, जिले में बीस हज़ार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार की छात्र हित में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को भी छात्र छात्राओं को अवगत करा कर इस अभियान के तहत नए सदस्य जोड़ेंगे! प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया,एम.ज्योति राव, उस्मान रजा,विवेक राव,फैजल नेवी,पंकज केवट, शेख अयाज़,पुरेंद्र बघेल, मनीष कश्यप, हंसू नाग, दीपांशुनेताम,अनफाज़ खान उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!