छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर जनसंपर्क विभाग ने भैरमगढ़ और नैमेड़ मे लगायी प्रदर्शनी, विधायक विक्रम मंडावी ने किया अवलोकन

राज्य सरकार के चार साल के विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को बीजापुर जिले के सभी गौठानो, धान उपार्जन केन्द्र सहित नगरीय निकाय मे गौरव दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन मे जनसंपर्क विभाग द्वारा भैरमगढ़ ब्लॉक के पुसनार गौठान एवं बीजापुर ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र नैमेड़ मे प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जहां लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान मासिक पत्रिका, जनमन, जिले के विकास पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक सहित ब्राउसर पाम्पलेट इत्यादि का वितरण किया गया। पुसनार और नैमेड़ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक विक्रम मंडावी ने जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आम नागरिकों ने जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!