विधायक व बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने करपावंड ब्लॉक के पंद्रह पंचायतों को दी करोड़ों की सौगात

जगदलपुर। करपावंड ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतो के निर्माणधीन कार्य का आज बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा एक करोड़ तिरालिस लाख बत्तीस हजार रूपये का भूमिपूजन किया। इस दौरान बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के आगमन पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्त्ताओं द्वारा भव्यरुप से स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण पहुंचकर आमाबुंदिन माता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
स्व. सहायता समूह के माता बहनों के द्वारा बनाया गया मूंगा एवं तिल के बने लड्डू का स्वादिष्ट कर उनके मनोबल बढ़ाया और उनके रोजगार बढ़ाने हेतु बाहर भी सामग्री पहुंचाने की सलाह दी और रोजगार को और बढ़ावा देने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन रखा गया था जिसमें स्थानीय विधायक श्री बघेल जी ने निरीक्षण कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया लोगों से आग्रह किया की जिस तरह से हमारी सरकार निरंतर काम करते हुए आप लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये लाकर लोगों को राहत देने की कार्य कर रहे हैं फिर अपने लोग इन सभी योजनाओं से वंचित हैं।
सामुदायिक वन संसाधनों अधिकार पत्र के माध्यम से आज 140 हितग्राहियों को बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल द्वारा गारेंगा में पट्टा वितरण प्रदाय किया गया।

बस्तर विधायक बघेल ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार ग्रामीण, किसान आदिवासी के हित में विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है आज सुदूर क्षेत्र गारेंगा में वन अधिकार पत्र दिया गया सिर्फ पट्टा देने का काम सरकार नहीं कर रही बल्कि ग्रामीण आदिवासी किसानों को समृद्ध बनाने आजिविका एवं आर्थिक गतिविधियों से जोड़ रहे हैं वन अधिकार पट्टा प्राप्त किसानों के जमीनो को समतलीकरण, उनके खेत में डबरी निर्माण कर मछली पालन, पशुपालन, कृषि उद्यानिकी जैसे फसल लेने को प्रेरित किया जा रहा है वहीं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों का रूझान कृषि के तरफ बढ़ता जा रहा है पंजीकृत किसानों की संख्या एवं रकबा में वृद्धि हुई है कर्ज माफी से किसान कर्ज से मुक्त हुऐ, सिंचाई के साधन बढ़े, तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4 हजार होने से वनांचल के आदिवासी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं ग्रामीण आदिवासी बच्चों के उचित शिक्षा व्यवस्था हेतु आत्मानंद स्कूल खोला गया जिसमें बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं बरर्सों से बंद पडे़ स्कूल को दोबारा खोला गया है वहीं स्थानीय युवा ज्ञानदूत के रूप में बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उन्हें रोजगार के अवसर मिला है।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष बकावंड सुखदई बघेल जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष करपावंड उत्तम नाइक, जगरनाथ सूर्यवंशी,नंदकिशोर,अर्जुन पांडे,शोभामणि दास,टोपीराम,सोनधर, लक्ष्मी कश्यप, वीरनाथ,रुपसाय, कमलूनाथ,भुनेश्वर, रकुलसाय,शरद बघेल,धरमु राम,बद्रीनाथ जोशी, टेम्पल,हरीश, जदु,मिठू राम,तुलसी राम,टांकेश्वर, अमरुराम, नंदा पटेल,जयराम, सोमन, नलकूमारी,सितला, पूर्णा देवी,बालचंद, गणेश राम, राजेश कुमार, एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थिति रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!