कांग्रेसियों ने किया विधानसभा नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन

बीजापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में 21 जनवरी को बिजापुर जिला मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते रहे है, किन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत होता है कि, प्रदेश में भाजपा से बेटी बचाओं अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में नगर् पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिंह, बाबूलाल राठी, दयाल सिंह,पार्षद ललिता,लालू देवांगन,राजीव सिंह व कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!