हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने संभाला मोर्चा

जगदलपुर। बस्तर ब्लॉक ग्राम पंचायत मधोता के हिडमापारा पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर शासन की मुलभुत सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर निश्चित रुप से लाभान्वित करने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत किया गया हैं इस यात्रा की शुरूआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बस्तर विधानसभा के समस्त कार्यकर्त्ताओं को माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से ही हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था ज्ञात हो की गणतंत्र दिवस के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत पूरे देश में की गई लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी की काफी प्रशंशा भी की और यह यात्रा को रवाना करने से पूर्व बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल एवं प्रदेश सचिव श्री दिनेश यदु जी के नेतृत्व का जिक्र करते हुए बहुत प्रशंशा करते हुए इस यात्रा को रवाना किया।

भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू किया हैं इसके साथ ही 2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में अभी तक बस्तर विधानसभा में 175 किलोमीटर की यात्रा तय किया हैं।

बस्तर विधायक ने कहा की कांग्रेस की देशभर में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा के बाद 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गई इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पत्र को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा राहुल के पत्र में ‘स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं को नरुवा, गरुवा, घूरवा बाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना एवं समस्त योजनाओं को प्रत्येक गांव एवं घर घर तक पहुंचाने को संकल्प लिया उसे निश्चित तौर पर हमारे सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्त्ता निष्ठा पूर्वक काम करते हुए लोगों तक पहुंचकर इसको बता रहे हैं।

जिसमें मौजूद रहे प्रदेश सचिव जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, हरीश पारख, जितेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, महादेव, सनुराम, चंद्र राम, कारू राम, एवं कार्यकर्त्तागण व महिलाएं उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!