जगदलपुर। दरभा ब्लाक के अंतर्गत जगदलपुर विधानसभा के राजीव युवा मितान क्लब के सभी पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगण का बैठक राजीव युवा मितान के अध्यक्ष जयदेव नाग के द्वारा रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी प्रशांत जैन, दरभा ब्लाक प्रभारी अल्ताफ उल्ला खान, वरिष्ठ कांग्रेसी विजेंद्र ठाकुर, छात्र नेता NSUI छत्तीसगढ़ मीडिया प्रमुख जगदलपुर विधानसभा उस्मान रज़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक ओर जहां कार्यकर्ता बैठक में विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी जतीन जायसवाल के पक्ष में प्रचार कर रहे। साथ ही कांग्रेस की योजनाओं को सभी जनता के बीच पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। दूसरी तरफ जतीन जायसवाल स्वयं भी रण में उतर चुके हैं। विधायक रेखचन्द जैन और इंविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ मिलकर लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..