निर्वाचन के दौरान मृत एवं घायलों को अनुग्रह क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई

सीजीटाइम्स। 10 जनवरी 2019

दंतेवाड़ा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मृत एवं घायल होने पर उनके परिवार को अनुग्रह क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई है। सिविलियन वाहन चालक स्वर्गीय श्री रोशन कुमार साहू की पत्नी श्रीमती रेखा साहू, स्वर्गीय श्री जोहन नायक की पत्नी श्रीमती धरमिन नायक, स्वर्गीय श्री रमेश पाटकर की पत्नी श्रीमती दिलेश्वरी पाटकर, स्वर्गीय श्री सुशील बंजारे की पत्नी श्रीमती संतरा बाई बंजारे, दूरदर्शन कैमरामेन श्री अच्युतानंद साहू की पत्नी श्रीमती हिमानचली साहू, सीआईएसफ के शहीद डी मुखोपाध्याय की पत्नी श्रीमती मीता मुखोपाध्याय, उपनिरीक्षक शहीद रूद्र प्रताप सिंह की पत्नी श्रीमती प्रतिक्षा सिंह, सहायक आरक्षक शहीद मंगलूराम की पत्नी श्रीमती सोमड़ी मंडावी, सहायक आरक्षक शहीद राकेश कुमार कौशल की मां श्रीमती उषा कौशल, पिता राजू कौशल, घायल श्री विष्णु नेताम, घायल श्री सतीश पठारे, घायल श्री पीसाल सुरेश, सिंचाई विभाग के उप अभियंता स्वर्गीय श्री अभय सिंह के पुत्र श्री आशुतोष टोप्पो, सीआरपीएफ 231 बटालियन के घायल श्री बलजीत सिंह को सहायता राशि प्रदान की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर राठौर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्यों का निर्वहन के दौरान किसी भी अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा जवान की मौत या दुर्घटना में घायल होने की स्थिति में अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है। निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के दौरान नक्सली घटना समेत अन्य दुर्घटना एवं स्वाभाविक मौत में भी अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “निर्वाचन के दौरान मृत एवं घायलों को अनुग्रह क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई

  1. 435261 335806if the buffalo in my head could speak german i would not know a god damm thing. What i do know is that the language of art is out of this world. 322202

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!