

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन की वजह से मरीजों को जगदलपुर शहर के प्रमुख अस्पतालों तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए शासकीय मेडिकल काॅलेज डिमरापाल से शासकीय महारानी अस्पताल तक निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की गई है। इस बस में केवल मेडिकल स्टाॅफ एवं मरीज ही यात्रा कर सकेंगे। यह बस सेवा सुबह 6.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित समयानुसार निरतंर संचालित की जा रही है।
इन बसों की केवल महारानी अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज में ही रूकने के लिए व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के उपायों को ध्यान में रखते हुए इस बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत एक सीट पर केवल एक ही यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे।