छत्तीसगढ़दंतेवाड़ानक्सलबीजापुर

“जेल-ब्रेक कांड दंतेवाड़ा” में शामिल फरार माओवादी गिरफ्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बीजापुर एवं केरिपु 85वीं वाहिनी केरिपु कैम्प पामलवाया का संयुक्त बल अभियान पर पोंजेर, चेरपाल की ओर रवाना हुआ था। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पोंजेर से 02 माओवादियों 1. मीठू हेमला पिता सुकलू हेमला उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन पांजेर थाना बीजापुर 2. हेमला मंगू पिता हेमुला सुकलू उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया साकिन पोंजेर थाना बीजापुर को पकड़ा गया।

बता दें कि मीठू हेमला दिनांक 20.8.2016 को थाना बीजापुर अन्तर्गत ग्राम पोंजेर नाला के पास रोड काट कर मार्ग में लकड़ी डालकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल था। साथ ही माओवादी हेमला मंगू दिनांक 29.10.2007 को बीजापुर गंगालूर मार्ग पर रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमले की घटना में शामिल था। जिसमें 05 एसपीओ शहीद एवं 03 एसपीओ घायल हो गये थे। दिनांक 16.11.2007 थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत मनकेली तालाब के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना, दिनांक 20.8.2016 को ग्राम पोंजेर नाला के पास रोड काटकर मार्ग पर लकड़ी डालकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना, दिनांक 13.10.2018 को चेरपाल साप्ताहिक बाजार में स्माल एक्शन टीम के साथ बाजार में पुलिस के दो जवानों पर छुरी से गला रेत कर हमला करने की घटना में शामिल था।

पकड़ा गया माओवादी आरोपी हेमला मंगू दिनांक 16.12.2007 को हुए जिला जेल दंतेवाड़ा ब्रेक करने एवं जेल में निरूद्ध अन्य माओवादियों को जेल से भगाने में मदद करने की घटना में शामिल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। पकड़े जाने के बाद दोनो माओवादियों को थाना बीजापुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज दिनांक 25.8.2020 को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!