नीलावाया अपहरण एवं हत्या की वारदात में शामिल माओवादी गिरफ्तार, थाना मिरतुर एवं केरिपु199 की संयुक्त कार्रवाई

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मिरतुर एंव केरिपु कैम्प फुलगट्टा 199 के द्वारा संयुक्त अभियान के तहत् पेद्दापाल एंव नीलावाया के मध्य जंगलों से 01 माओवादी पोड़ियामी छन्नू पिता दुला उम्र 35 वर्ष निवासी पेदापाल थानरा मिरतुर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया माओवादी दिनांक 29.03.2007 को मुन्ना कुंजाम निवासी नीलावाया राहत शिविर कैम्प मिरतुर का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना मिरतुर में 01 स्थाई वारंट लंबित था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!