पम्पों व गड्ढों से निकले आयरन युक्त व लाल पानी पीने को मजबूर, सरकार की योजनाओं से परे बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। आजादी के सात दशक बाद भी बीजापुर जिले के अधिकतर गाँव ऐसे हैं जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सैकड़ों गाँव आज भी बुनियादी सुविधाओं की आश में हैं। सात दशकों तक राजनैतिक दलों ने सत्त्ता पर काबिज होकर आदिवासियों की बात की और उनकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया लेकिन दशकों बीतने के बाद भी दर्जनों गांव में आज भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा की जरूरतों के जद्दोजहद से इन आदिवासियों को निजात नहीं मिल पाई है। आजादी के 70 साल बाद भी आदिवासी बहुल नेशनल पार्क इलाके के बाशिंदों को पम्पों से निकल रहे लालपानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।जिससे परेशान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में कलेक्टर को मिलकर बुनियादी सुविधाओं के लिए ज्ञापन सौंपा है।

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके से लगे आदिवासी बहुल इलाके कुटरू से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अड्डावली ग्राम पंचायत के आश्रित गाँव पोनड्वाया हैं। आजादी के बाद आज तक यहां सरकार की बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी हैं। मुख्यमार्ग से कटे होने के चलते सरकारों ने पूरी तरह इसे अनछुआ छोड़ दिया था। पेयजल सहित पम्पों से निकल रहे लालपानी को पीने को यहाँ के ग्रामीण मजबूर हैं। ग्रामीण बताते हैं कि यहां के पानी मे आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा है, हैंडपम्पों में लालपानी आता है जिसको पीने से अनेकों बीमारियों का खतरा बना रहता है, कइयों बार लोगों की मौत का कारण भी लालपानी और संक्रमण से होने की आशंका है। अड्डावली ग्राम पंचायत के अंतर्गत 4 गांव आते हैं, साथ ही इसके आसपास दर्जनों गांव ऐसे हैं जहाँ आज भी शासन की बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची है। जिसकी वजह से सरकार की योजनाओं को भी वहां पहुंचाना आसान नहीं है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार इन समस्याओं के लिए सहयोग करने के लिए कहेंगे तो सभी गांव वाले सहयोग करने के लिए तैयार हैं, ताकि मूलभूत सुविधाएं सभी को मिल सकें।

आज अड्डावली( पोनडवाया)के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और AICC सदस्य नीना रावतिया से उनके आवास में आकर मुलाकात की और बिजली व पानी की मांग को लेकर पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अन्य मांग को लेकर ग्रामीणों समेत नीना रावतिया उद्दे ने कलेक्टर को आवेदन देकर बुनियादी सुविधाओं की मांग की। नवपदस्थ कलेक्टर के. डी. कुंजाम ने तत्काल अाश्वासन देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के लिए सर्वे करने को कहा व साथ ही सोलर पम्प का नलकूप लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्राम पंचायत पोनडवाया के सुधरू उद्दे, जयसिंग मोडमी, बलिराम वाचम, बुधराम वाचम, मासा राम उद्दे, रामलु राम वाचम, सुखराम कलमुन, आयतु राम मज्जी, पगुराम पोयाम, मासा कोहरामी, बदरू उद्दे, दुलगो माड़वी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!