‘भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ’ ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, सह संयोजक विजय हेलीवाल, कौशल पांडे, मीडिया प्रभारी सचिन जैन व बृजेश शर्मा को मिला सोशल मीडिया का प्रभार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना की अनुशंसा व भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मंडावी की अनुमति से अनूप जैन, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ बस्तर ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें जिला सह संयोजक विजय हेलीवाल, कौशल पांडे, मीडिया प्रभारी सचिन जैन, सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा, कार्यालय प्रभारी भीम कलवानी बनाये गये हैं।

कार्यकारिणी सदस्यों में रविन्द्र सिंह परिहार,पवन खुराना,राकेश समरथ,दीपक पांडे,भावेश तिवारी,केएस वर्गीस,व्हीके प्रभाकर,कमलेश जेठवा लोहंडीगुडा़,ओमप्रकाश श्रीवास्तव,राजू तंबोली,हनीफ बरबटिया,नीरज शर्मा केसलूर,भक्तू रायकोट,समीर जैन,हरेश नागवानी,मनोज वाधवानी,निखिल कलवानी,आयुष जैन,अमर रियार,दीपक गुप्ता,खीरेन्द्र ठाकुर,रविश राठौर एवं विशेष आमंत्रित सदस्य में श्रीनिवास मद्दी,शीलचंद जैन,जगदीश भूरा,सूर्यकांत पटेल,कमल सेठी,नवरतन जलोटा,जयंतीलाल सोनी,दिनेश सराफ,चंदन,सुरेश जैन,अखिलेश जैन,दिलीप पंजवानी,राजेश मिश्रा,दिगंबर राव शामिल है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!