क्राइमछत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

गिरफ्तार माओवादी सहयोगी के निशानदेही पर 01 अन्य सहयोगी विस्फोटक एवं नगदी सहित गिरफ्तार, थाना उसूर की कार्यवाही

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् मुखबीर की सूचना पर थाना उसूर से जिला बल की टीम द्वारा उसूर-गलगम मार्ग के मध्य एमसीपी की कार्यवाही में विस्फोटक 02 फिट लम्बा कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, एवं नगदी 26770/- के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साइकिल CG18J7710 घुमाकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुछताछ पर अपना नाम पापैया कड़ती पिता दारा कड़ती उम्र 38 वर्ष साकिन गगनपल्ली थाना बासागुड़ा का होना बताया एवं उक्त रकम व सामग्री माओवादी कमाण्डर अकीला पति कमरूददीन द्वारा देना बताया व उक्त सामान को इंदिरापारा नड़पल्ली में इंतजार कर रहे माड़वी अंदा के साथ माओवादी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मुया पिता हड़मा उर्फ झुठी बडडे उम्र 35 वर्ष को देने जाना बताया।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि पकड़े गये माओवादी सहयोगी की निशानदेही पर इंदिरापारा नड़पल्ली से माड़वी आंदा पिता देवा उम्र 38 वर्ष साकिन तुमिरगुड़ा थाना उसूर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से विस्फोटक गांठ लगा हुआ कार्डेक्स वायर, अमोनिया नाईट्रेट 700 ग्राम काला रंग का, 200 ग्राम सल्फर ग्रेनज्युल्स, जैसे दिखने वाला पीला पाउडर, इलेक्ट्रीक वायर, स्टील का टिफिन, पेंसिल सेल, एवं 1.00 लाख नगद बरामद किया गया। पुछताछ पर उपरोक्त सामग्री माओवादी कमाण्डर अकीला के द्वारा दिया जाना एवं मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर कवासी मुया ग्राम नब्बी को देने जाने बताया गया। उपरोक्त विस्फोटक सामग्री रखने के सबंध में दोनों से पुछताछ किये जाने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये। मेमोरण्डम कथन के आधार पर दोनो के कब्जे से विस्फोटक एवं नगद राशि बरामद किया गया। पकड़े गये दोनो माओवादी सहयोगियो का कृत्य विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4,5 के तहत् दण्डनीय होने से थाना उसूर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!