छत्तीसगढ़जगदलपुरशिक्षा

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के वेबसाइट का संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ ने किया शुभारंभ

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के नए वेबसाईट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संबोधन में विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि वेबसाइट विश्वविद्यालय का आईना होता है। बस्तर जैसे सूदूरवर्ती अंचल में इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र कोंटा और भोपालपटनम से चारामा तक फैला हुआ है और इस विश्वविद्यालय के नए वेबसाईट से छात्रों सहित आमजन को भी विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में जहां शिक्षा सहित अन्य सभी अकादमिक गतिविधियां आनलाइन हो गई हैं। इन परिस्थितियों में यह वेबसाइट छात्र-हित में महत्वपूर्ण साबित होगी। मैं विश्वविद्यालय तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए संवेदनशील विधायक के प्रयासों से हमारे विश्वविद्यालय को नये-नये कोर्स की सौगात मिल रही है। जिससे की इस दूरस्थ आदिवासी अंचल के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। वहीं इस अवसर पर कुलपति ने विधायक रेखचंद जैन से और भी नये कोर्स आरंभ करने की मांग की।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. वी. के. पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग हमारे शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को लगातार प्राप्त होता रहा है और उनके प्रयासों से ही बहुत जल्द विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल का भी शुभारंभ होने जा रहा है। आज उन्होंने वेबसाइट का लोकार्पण किया है, इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को भी विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!