सरकार की कार्यशैली व योजनाओं से प्रभावित 77 ग्रामीणों ने विधायक ‘बाफना’ के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। प्रदेश की सरकार व भाजपा के रीती-नीति से प्रभावित होने के साथ, पार्टी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यो के साथ योजना से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत कुम्हरावण्ड आश्रित पल्ली गांव के 77 लोगों ने पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताते हुए विधायक संतोष बाफना के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया।

बाफना ने प्रवेश करने वालों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र बाजपेयी, उमाकांत सिंह, संतोष त्रिपाठी, संजय पटेल एवं पूरन भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

प्रवेश करने वालों में सोनसाय राज, विजया राज, चमरू राम कश्यप, नीलम, मंगरी, देवेंद्र, तुलाराम ठाकुर, रामबती, देवेंद्र, सोमारू ठाकुर, लछन , जदुनाथ ठाकुर, सुमनी ठाकुर, भोलाराम, गुरुबारी, मोहनलाल कश्यप, मनमति कश्यप, लखिराम कश्यप, सोमारू,लुदनी, दशमु बाल मति, मीना, कोसा, बुदरी, सेमारी, लक्खी, शंकर, पूजा, शामू, सोमारी, सालिकराम, समल, शामनाथ ठाकुर, लालमणि सिंह, लता ठाकुर, ,हितेंद्र ठाकुर, रत्तो ठाकूर, शैलेंद्र ठाकुर, गुजबती, सुरेश ठाकुर, विमल नाग, पदमा नाग, बलमति नाग, सुरेश, राम बति, रामनाथ, श्रीमती मानक,श्री लखमू, श्रीमती जमुना, देवनाथ, सुबती, धनश्याम, मिठकी श्यामलाल, पदमा, नवीन नाग, तिलोत्तमा, खेमचंद, कुमारी, गणेश, नीलिमा, जगन्नाथ कश्यप, फूलमती, के चेरपा, केसर चेरपा, जुगुरु राम, चंपा, मुक्ता ठाकुर, कमल ठाकुर, विशनाथ, शांति, सूक मती, फूलसिंह, लख्खी कश्यप, पदम्, दयमंती, बु द रु, सुकरी, लक्ष्मण, सूक मती, सोमारू, लघन, रामबती शामिल हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!