कैरियरछत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागस्वास्थ्य

तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 988 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से मिली स्वीकृति

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए 11 अक्टूबर को होगी विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड की बैठक

जगदलपुर। बस्तर संभाग के जिलों में विभिन्न विभागों के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 988 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। इनमें सहायक ग्रेड-3 के 234 और भृत्य के 754 पद शामिल हैं। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने इन पदों में स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए नियोक्ता कार्यालयों को आवश्यक तैयारी के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे आयोजित बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड के माध्यम से चयन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत पदों के अनुरुप आरक्षण रोस्टर की जानकारी, 100 बिंदु रोस्टर एवं विज्ञापन का नमूना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे चयन परीक्षा का आयोजन कर अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!