पुलिस पर फायरिंग, 23 टिप्परों में आगजनी व लूट सहित सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल 01 लाख के ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी. के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत गंगालूर जनमिलिशिया कमाण्डर राजू कोरसा उर्फ मधु उम्र 23 वर्ष निवासी दुरधा, थाना नैमेड़, बीजापुर ने 30 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत् माओवादी के धारित पद पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :

गंगालूर एलओएस कमाण्डर बसंती द्वारा इसे संगठन में भर्ती कराया गया । संगठन में भर्ती उपरान्त प्रशिक्षण प्राप्त कर गंगालूर एरिया कमेटी में आई.टी. टीम में कार्य किया। उसके उपरान्त इसे संगठन में गंगालूर जनमिलिशिया कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई।

माओवादी घटना में शामिल :

1. वर्ष 2010 में किरंदुल मे बारूद लूट, माल पटरी एवं 23 नग टीप्पर वाहनों को जलाने की घटना में शामिल।
2. वर्ष 2010 में हकवा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल।
3. वर्ष 2010 पामलवाया के पास सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल।
4. वर्ष 2011 में ग्राम रेडडी रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल।
5. वर्ष 2011 में ग्राम रेडडी केरिपु के जवानों के लिए राशन ले जा रही वाहन रोककर राशन लूट की घटना में शामिल।
6. वर्ष 2011 में कमकानार के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल।

माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर, भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर राजू कोरसा उर्फ़ मधु द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । समर्पण करने पर इन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 10 हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!