गैस सिलेन्डर चोरी करने वाले दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने दबोचा, 05 सिलेंडर बरामद

जगदलपुर। बस्तर पुलिस इन दिनों लगातार अपराधों पर शिकंजा कसने में जोर लगा रही है। नित नये फॉर्मूलों के साथ पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है। जिले में अपराध नियंत्रण एवं असमाजिक तत्वों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में गैस सिलेन्डर चोरी करने वाले शातिर गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 12 नवम्बर को कुम्हारपारा स्थित डी.व्ही. गैस एजेंसी के गोदाम से 05 नग खाली गैस सिलेन्डर की चोरी हो गई थी। जिस पर थाना बोधघाट में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी। उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर 02 व्यक्तियों को संतोषी वार्ड एवं इंदिरा वार्ड में पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम अजय अधिकारी और शीतल धीर होना बताया। जिनसे पूछताछ करने पर 12 नवंबर की रात में डी.व्ही. गैस एजेंसी से 05 नग गैस सिलेन्डर चोरी करना स्वीकार किया। बहरहाल दोनों संदेहियों के कब्जे से 05 नग खाली गैस सिलेन्डर बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त गैस सिलेन्डर की अनुमानित कीमत 10 हजार रूपये आंकी गई है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!