दंतेवाड़ा। विगत दिनों ग्राम पंचायत पालनार बाजार पारा में पानी की टंकी फूट जाने के कारण पानी संग्रहित नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से पानी बह जाता था। जिससे मोहल्ले वासियों को पेयजल की समस्या हो रही थी। इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य मालती मुडामी को दी, उन्होने तत्काल पहल करते हुए अधिकारियों से संपर्क किया।
जिला पंचायत सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को टंकी बदलने के लिए लिखित में आवेदन दिया और समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया। उनके प्रयास से जिस दिन टंकी बदली गई उस दौरान स्वयं जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी उपस्थित रहीं। उनकी इसी सक्रियता की वजह से वे अपने निर्वाचन क्षेत्र की विश्वसनीय प्रतिनिधि मानी जाती हैं। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या दूर होने से जिला पंचायत सदस्य को धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहे।