‘ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज’ ने किया निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन, 183 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जगदलपुर। ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज ने आज निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज जगदलपुर और एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एंड आईवीएफ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक चलता रहा, जहां 183 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। इस शिविर में 29 ईको टेस्ट, 154 ईसीजी किये गये। वहीं सभी लोगों का बीपी, शुगर, लीपीड प्रोफाइल टेस्ट भी किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ सांसद दीपक बैज एवं विधायक रेखचंद जैन एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत उद्बोधन समाज के अध्यक्ष मनोहर लुनिया ने दिया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु सतत् प्रयास करने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक रेखचंद जैन ने लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए समाज द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करने पर जोर दिया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सुर्यवंशी ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। जहां सभा का संचालन समाज के महासचिव देवीचंद संचेती ने किया।

स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। जहां कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष पुखराज बोथरा सहित श्रीपाल दुग्गड़, सुमेरमल ढेलड़िया, राजकुमार दुग्गड़, गणेश लुक्कड़, प्रवीण सालेचा, नरेश दुग्गड़, सुरेश सांखला, प्रकाश बाफना, अनिल बरड़िया, मनोज बरड़िया, मनोज चौरड़िया, प्रतिक सुराना, प्रकाश दुग्गड़ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!