नक्सली ट्रैप में फंसा जवान, पेड़ पर बेनर, पोस्टर के साथ जमीन पर लगा रखा था IED, पोस्टर निकालते ब्लास्ट में सुरैया घायल

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा सड़क किनारे बेनर, पोस्टर लगाने की सूचना पर इलमिडी से पुलिस बल रवाना हुआ था। चिंताकोंटा और इलमिडी के बीच सड़क से लगे जंगलो में नक्सकियो ने पुलिस को फंसाने जाल बिछा रखा था। नक्सलियों के बिछाए IED से अनभिज्ञ जवान ने बेनर पोस्टर हटाना शुरू किया जिस दौरान प्रेशर IED ब्लास्ट हुआ जिसमे जिलाबल का एक जवान घायल हो गया। जवान को पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। जवान ईलाज जारी है।

रोहित, पत्रकार उड़ीसा

इसके पहले ओडिसा के कालाहांडी जिले के मोहनगिरी में एक पत्रकार भी नक्सलियों की ऐसे ही ट्रैप का निशान बन गया। पंचायत चुनावों के दौरान पेड़ पर लगे पोस्टरों की तस्वीरें लेने के दौरान IED ब्लास्ट हुआ था जिसमे पत्रकार रोहित की मृत्यु हो गई थी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!