जगदलपुर। भारी बारिश के बीच महापौर सफीरा साहू, आयुक्त दिनेश नाग के द्वारा शहर के वार्डों मे डेंगू के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डों में साफ-सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार दौरा जारी है। इसी कड़ी में महापौर व आयुक्त ने शहर के गंगानगर वार्ड व सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड का पैदल दौरा कर डेंगू के रोकथाम व बचाव के उपाय के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोगों को जानकारी देकर वार्ड के साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किया गया।
वार्ड दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव, राजस्व सभापति राजेश राय ,वार्ड पार्षद श्वेता बघेल साथ उपस्थित थे। महापौर व आयुक्त शहर के शहीद पार्क चौक पहुंच चौक में जलभराव की समस्या से अवगत होकर समस्या का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही वार्ड का पैदल दौरा कर वार्ड के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर डेंगू रोग के रोकथाम के उपाय बताएं, साथ ही गंगानगर व सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड का निचली बस्तियों का दौरा कर वार्ड वासियों के समस्याओं से रूबरू होकर निगम के स्वच्छता अधिकारियों को पानी जमाव वाले क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई करने के साथ दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है। महापौर व आयुक्त का डेंगू रोग के रोकथाम के लिए लगातार दौरा चल रहा है। जिसमें वार्ड के साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देख उसका निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता ,स्वच्छता विभाग ,निगम पीएचई, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।