निचली बस्तियों में जलभराव का अवलोकन कर अधिकारियों को पानी निकासी के दिए निर्देश
जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू सहित नगर निगम के अमले ने शहर के भैरमदेव वार्ड एवं शिव मंदिर वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया एवं मौसमी बिमारियों सहित मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर जरूरतमंदों को मच्छरदानी का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर सभी जनप्रतिनिधि लगातार अपने अपने वार्ड में अभियान चला कर मौसमी बिमारियों सहित मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता चला रहे हैं इसके अलावा लगातार मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है जरूरतमंदों को मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है नगर निगम का अमला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी विभिन्न वार्डों में कैंप कर मितानिनों के माध्यम से जांच कर रहे हैं तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इन बिमारियों से बचाव के लिए पानी जमने ना दें, पानी उबाल कर ही पिएं, गरम भोजन का ही सेवन करें, मच्छरदानी लगाकर ही सोएं, बाहर का तला भुना हुआ भोजन ग्रहण ना करें इसके अलावा निगम एवं स्वास्थ्य अमले के निर्देश का पालन करें।
महापौर सफीरा साहू ने कहा की हमारे लोकप्रिय एवं संवेदनशील विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का मार्गदर्शन तथा सहयोग लगातार मिल रहा है नगर निगम का अमला लगातार सक्रियता से बचाव अभियान चला रहा है।
सभापति कविता साहू ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश तथा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चला कर मौसमी बिमारियों एवं मलेरिया एवं डेंगू से बचाव सहित जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए जल जमाव एवं लोगों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए निगम अमला लगातार कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू स्वच्छता विभाग के सभापति विक्रम सिंह डांगी, पार्षद बी ललिता राव, पार्षद त्रिवेणी रंधारी, पार्षद निर्मल पानीग्राही, आयुक्त दिनेश नाग, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।