विधायक ‘राजमन बेंजाम’ पहुंचे डेंगू, मलेरिया प्रभावित गांवों में के निरीक्षण पर, जीवन दीप समितियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद अब स्वयं उतरे मैदान में

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम मलेरिया, डेंगू प्रभावित ग्रामों में सघन जनसंपर्क अभियान पर निकले हैं। इस कड़ी में उन्होंने ग्राम पंचायत मामडपाल में सघन जागरूकता अभियान चला कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया एवं मच्छरदानी का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर मौसमी बिमारियों मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए लगातार सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी स्थिति पर खुद नजर बनाए हुए हैं उनके निर्देश पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्वास्थय विभाग एवं राजस्व विभाग का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप किया हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित तौर पर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है तथा मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की मौसमी बिमारियों, मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए पानी को एक स्थान पर एकत्रित ना होने दें, पानी उबाल कर ही पिएं, गरम भोजन का सेवन करें, मच्छरदानी लगाकर ही सोएं तथा बाहर का तला भुना हुआ भोजन ग्रहण ना करें एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के साथ स्वास्थय विभाग के अधिकारी एवं मितानिनों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!