छत्तीसगढ़राजनीति

‘जिला पंचायत सदस्य’ व ‘विधानसभा टिकट’ के प्रबल दावेदार द्वारा भाजपा के पर्यवेक्षको को दी गुप्त शिकायती पत्र हुई सोशल मीड़िया में वायरल, दावेदार ने खंडन करते हुए कहा यह षड़यंत्र

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व जहां भारतीय जनता पार्टी, सत्ता चौथी बार हासिल करने और एन्टीकम्बेंसी का तोड़ निकालने निरन्तर भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षकों का एक दल दन्तेवाड़ा पहुंचा था, जिससे कि पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं और दावेदारों से बात कर जीतने वाले प्रत्याशी के नाम तय कर सकें।

पर्यवेक्षकों के दल ने सभी पदाधिकारियों और दावेदारों से अलग-अलग चर्चा कर के दन्तेवाड़ा के कार्यकर्ताओं की मनसा को जानने का प्रयास किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ‘नंदलाल मुड़ामी’ ने भी अपनी दावेदारी पर्यवेक्षकों के सामने प्रस्तुत करनी चाही और एक गुप्त पत्र पर्यवेक्षको को सौंपा परन्तु किसी तरह वो पत्र पार्टी के दूसरे सदस्य ने देख लिया और व्हाट्सएप में उक्त पत्र लीक कर दिया गया।

सोशल मीड़िया में वायरल गुप्त पत्र के अनुसार ‘नंदलाल मूड़ामी’ ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुये, पूर्व विधायक ‘भीमा मंडावी’ और जिला पंचायत सदस्य ‘चैतराम अटामि’ (जो कि दन्तेवाड़ा से टिकट के प्रबल व तगड़े दावेदार भी हैं) की शिकायत भी पर्यवेक्षको से कर दी थी। चिट्टी के लीक होते ही पार्टी में हड़कम्प मच गई है और पार्टी के अंदर चल रही आपसी खींचतान सार्वजनिक रूप से सबके सामने उजागर हो गई। जिससे आगामी चुनाव में बीजेपी को इस सीट से नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है।

‘नंदलाल मुड़ामी’ ने cgtimes.in से बातचीत में बताया कि यह उनके खिलाफ एक षड़यंत्र मात्र है। उन्होंने पर्यवेक्षक दल से मिलने की बात कबूलते हुए कहा कि पर्यवेक्षक दल से उनकी मुलाकात हुई जरूर थी, किन्तु उनके द्वारा ऐसा कोई शिकायती पत्र दल को नहीं सौंपा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!