डेंगू को हराने सीएमएचओ घूम रहे गांव-गांव गली-गली, खुद कर रहे दवा का छिड़काव

जगदलपुर। शहर में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या के बाद अब सीएमएचओ आर.के. चतुर्वेदी स्वयं गांव-गांव और कस्बों का दौरा कर रहे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए वार्ड-वार्ड में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। जहां सीएमएचओ स्वयं या विभागीय कर्मचारियों से दवाई का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं।

साथ ही सीएमएचओ अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिये जरूरी सलाह देते भी नजर आ रहे। जानकारी के अभाव में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच जागरूकता को ही सीएमएचओ आर.के. चतुर्वेदी ने डेंगू की रोकथाम का एक मात्र उपाय बताया है। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, पानी का जमाव न होने दें। साथ ही मच्छरदानी का उपयोग भी अवश्य करें।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!