ऑनलाइन 04 लाख की ठगी करने वाला लुधियाना से गिरफ्तार, बस्तर पुलिस ने ठगी के पैसों को कराया होल्ड

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। ऑनलाइन ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि 13 मई को प्रार्थी से चार लाख रूपये की ठगी हुई थी, जिसके बाद पार्थी ने कोतवाली पहुंचकर संबंधित खाता धारक पर रिपोर्ट दर्ज करवायी। इस मामले में तीन महीने बाद आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ लग चुका है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं डी.एस.पी.साईबर सेल गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम बना कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। संदेही बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही की पहचान डेविड कुमार निवासी पंजाब के रूप में हुई। जिसकी उपस्थिति भुवेनश्वर में मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक निलाम्बर नाग के नेतृत्व में पुलिस टीम को भुवनेश्वर रवाना किया गया था। जहां उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ पर उसने अपना नाम लुधियाना पंजाब निवासी डेविड कुमार होना बताया। जिसने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 4,00,000 रूपये की ऑनलाईन ठगी करना स्वीकार किया। बहरहाल आरोपी द्वारा ठगी किए हुए चार लाख रूपये को होल्ड करा दिया गया है और कब्जे से 02 नग मोबाईल जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी को जगदलपुर लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!