बविप्रा उपाध्यक्ष ‘विक्रम मण्डावी’ ने किया भोपालपटनम क्षेत्र का दौरा, गौरी-पूजा की क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं व करोड़ो के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी बुधवार 28 सितंबर को भोपालपटनम क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहे । इस दौरान विधायक विक्रम मोदकपाल, पामगल, कोत्तापल्ली, मिनकापल्ली, भट्टिगुड़ा, मद्देड़, सँगमपल्ली, कोनागुड़ा, तमलापल्ली, पैग़ड़ापल्ली, साइगुड़ा, दुधेड़ा और द्म्पाया पहुंच कर क्षेत्र का प्रसिद्ध त्यौहार बतकुंमा की माताओं व बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दिया।
अपने प्रवास के दौरान विधायक विक्रम मण्डावी ने ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए ग्राम पंचायत पामगल में आंगनबाड़ी केंद्र भवन, मिनकापल्ली में स्कूल बाउंड्रीवाल, मद्देड़-सँगमपल्ली में कन्या रेसिडेंशियल हाई स्कूल छात्रावास, मद्देड़ के इन्दिरपारा में MRLM सेड, सँगमपल्ली के पानी टँकी पारा में बतकुंमा सेड का लोकार्पण किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लालू राठौर, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा, जनपद अध्यक्ष भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, सह प्रवक्ता सलीक नागवंशी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।