10 जुआरियों पर कोतवाली और बोधघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 01 लाख 27 हजार नगदी समेत 10 मोबाइल, 02 कार, 05 मोटरसाइकिल बरामद

जगदलपुर। दीपावली त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है और दूसरी तरफ जुआरी भी सक्रिय हो चुके हैं। दरअसल शुक्रवार की देर शाम कोतवाली एवं बोधघाट पुलिस के द्वारा 10 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। बताया जा रहा है कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हल्बा कचोरा- आडावाल क्षेत्र में कुछ जुआरी ताश के पत्तों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर कार्यवाही के लिये रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम हल्बा कचोरा-आडावाल क्षेत्र में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम नरसिंह ठाकुर, चंदन भवानी, नानीराव, सादिक अली, वेकेंटेश्वर राव, संजय मंडल, बुटा सिंग, अर्जुन राव, त्रिनाथ राव एवं राहुल कमार व सभी के द्वारा बस्तर जिले का निवासी होना बताया गया। तलाशी लेने पर जिनके फड़ से कुल 1,27,000 रूपये नगद और सभी आरोपियों के पास से 02 कार, 05 मोटर सायकल, 10 माबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया है। बहरहाल उक्त 10 आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है।

  • बता दें कि इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, लालजी सिन्हा, उनि. पियुष बघेल, रनेश सेठिया, सउनि. नरहरी वैष्णव, राजकुमार सिंह, प्र.आर. संजीव मिंज, चोवादास गेंदले, आरक्षक रवि ठाकुर, प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!