क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

जगदलपुर शहर से लगे गोरिया बहार नाले पर युवकों ने तलवार दिखाकर खेला दहशत का खेल, वीडियो वायरल होते ही बस्तर पुलिस ने पांचो को भेजा जेल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

आर्म्स एक्ट के तहत की गई पांचो पर कार्यवाही, एक धारदार तलवार एवं कार बरामद

जगदलपुर। शहर से लगे सुनसान जगहों पर तलवार लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले पांच आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि गोरिया बहार नाला क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा तलवार लहराकर, लोगों को डराने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं, जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को भी मिली।

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू और उप. पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में कार्यवाही के लिये टीम बनाकर भेजा गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर पांच संदेहियों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर जिन्होंने अपना नाम (1).अलफाज अली निवासी ईतवारी बाजार, (2). हरेकृष्ण पाण्डे नि0 हिकमीपारा, (3).मोह0 सैफुद्दीन निवासी दंतेश्वरी वार्ड, (4). रितेश पटवा निवासी चांदनी चैक , (5). मोईनुद्दीन निवासी अनुपमा चौक निवासी होना बताये। जिनसे पुछताछ करने पर इन्होंने धारदार तलवार को लहराकर लोगों को डराना धमकाना स्वीकार किया गया है। मामले में पांचों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से एक धारदार तलवार एवं कार क्रमांक-सीजी.-07- एम. 6655 बरामद कर जप्त किया गया है। साथ ही पांचो आरोपियों को थाना कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!