जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामवली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के अंतर्गत 18 व 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का पंजीकरण कार्य में आवश्यक प्रगति के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने नायब तहसीलदारों को जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र के लिए एईआरओ (सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) के रूप में दायित्व दिए है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के लिए एईआरओ के रूप में नायब तहसीलदार बस्तर श्री राजेश कुमार नेताम को तहसील भानपुरी और बस्तर क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 बस्तर के लिए एईआरओ के रूप में नायब तहसीलदार बस्तर श्री पुष्पराज मिश्रा को तहसील बकावंड क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 जगदलपुर के लिए एईआरओ के रूप में नायब तहसीलदार श्री पंकज सिंह को जगदलपुर शहरी और श्री गौतम गौरे को जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट के लिए एईआरओ के रूप में नायब तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा सुश्री योगिता पाथरे को तहसील लोहण्डीगुड़ा क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान, नायब तहसीलदार तोकापाल श्री राहुल गुप्ता को तहसील तोकापाल-बास्तानार क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान और नायब तहसीलदार दरभा श्री कैलाश श्रीवास्तव को तहसील दरभा क्षेत्रांतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान का दायित्व दिया गया है।
कलेक्टर ने उक्त सभी एईआरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शैक्षणिक संस्थाओं के इलेक्टरोल लिटरेसी क्लब के साथ नियमित बैठक आयोजित कर उन्हें नामांकन प्रक्रिया को आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शैक्षणिक संस्थावार विभिन्न तिथियों में विशेष सीएएमपी आयोजित कर चार अर्हता तिथियों 01 जनवरी, 01 जुलाई, 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर के आवेदनों को वीएचए, एनवीएसपी के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरवाने के साथ ही ऐसे सभी प्राप्त आवेदनों का शैक्षणिक संस्थावार प्रत्येक तिमाही का डाटा संधारित करने के निर्देश दिए।