क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

शराब तस्करों पर भानपुुरी और बस्तर पुलिस की कार्रवाई, 05 गिरफ्तार, लगभग 05 लाख का शराब जब्त

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

02 कार, 03 मोबाइल और 8 हजार रूपये नगदी बरामद

जगदलपुर। दो मामलो में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। दरअसल बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर – कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवट एवं थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी और नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान पहले मामले में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवंट के नेतृत्व में ग्राम कुम्हली मुण्डागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध महिन्द्रा एक्स.यु.वी. कार को रोककर चेक किया गया। जिसमें 02 व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम विष्णु सिंह निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दिलीप कटरे निवासी दुर्ग का होना बताया। जिनकी कार की तलाशी लेने पर वाहन में रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी विष्णु सिंह एवं दिलीप कटरे के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर जेल भेजा गया। वहीं जप्त शराब की अनुमानित कीमत 03 लाख 45 हजार रूपये आंकी गई है।

वहीं दूसरे मामले में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना बस्तर के सामने मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर चेक किया गया। जिसमें 03 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने अपना-अपना नाम 1. संतोष सेठिया निवासी मारेंगा 2. गनपत सेठिया निवासी मारेंगा 3. बनसिंग सेठिया निवासी धुमडपाल का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से गोवा क्वार्टर 15 पेटी कुल 750 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 135 बल्क लीटर) 03 नग मोबाईल, 01 कार एवं नगद 8000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपी संतोष सेठिया, गनपत सेठिया एवं बनसिंग सेठिया के विरूद्ध थाना बस्तर में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर जेल भेजा गया है। वहीं जप्त शराब की अनुमानित कीमत 01 लाख 35 हजार रूपये आंकी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!