क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

नशीली दवाओं समेत दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने लालबाग से किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित अल्प्राजोलम व निट्राजेपम टेबलेट बरामद

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर भेजा जेल

जगदलपुर। शहर के लालाबाग इलाके से कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि शहर के लालबाग स्थित नेहरू पार्क के पास अवैध नशीली पदार्थ की तस्करी की जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर तलाशी शुरू की गई, जहां आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 284 पत्ता (3960 नग) अल्प्राजोलम व निट्राजेपम अवैध नशीली दवाई, दो नग मोबाइल और 400 रूपये नगद बरामद कर जप्त किया। जप्त दवा की अनुमानित कीमत 14,000 रूपये आंकी गई है। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम दिनेश गुप्ता और शिवा गुप्ता जगदलपुर का निवासी होना बताया। बहरहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

  • उक्त कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा, उपनिरी. – अमित सिदार,प्रमोद ठाकुर, मनोज तिर्की, सउनि. – सुधराम नेताम, प्रधान आरक्षक – अनंतराम बघेल, आरक्षक – नकुल नुरूटी, भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, प्रकाश नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Back to top button
error: Content is protected !!