शिक्षा के स्तर में क्रांति लाने स्मार्ट क्लास महत्वपूर्ण – तुलिका कर्मा
दंतेवाड़ा। संपर्क फाउंडेशन द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कस्तूरबा कक्ष में 20 स्कूलों के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास डिवाइस प्रदान किया। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने भी भाग लिया। उपस्थित सभी 20 स्कूलों के शिक्षकों को तुलिका कर्मा ने स्मार्ट क्लास डिवाइस प्रदान कर कहा कि शिक्षा के स्तर में क्रांति लाने यह डिवाइस महत्वपूर्ण है। बच्चों को आसानी से गुणा, भाग व अन्य विषयों पर जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिल जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छोटे बच्चों को स्मार्ट क्लास संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध करवाएं। तुलिका ने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति को देखे तो बच्चे काफी एडवांस हो चुके हैं। नई तकनीकों के माध्यम के हम बच्चों को शिक्षित कर शिक्षा का स्तर बढ़ा सकते हैं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, डीएमसी एसएल सोरी समेत अन्य मौजूद थे।