मॉडिफाइड बाइक साइलेंसर वाले चालकों पर कार्रवाई, यातायात पुलिस ने बदलवाए साइलेंसर

जगदलपुर। शहर में तेज आवाज और पटाखे जैसी आवाज निकालकर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स पर यातायात पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में घूम-घूम कर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई शुरू की है, जहां चालकों पर लगने वाली चलानी कार्रवाई के अलावा उनकी मोटरसाइकिल जप्त की जा रही है। साथ ही चालकों को यातायात पुलिस द्वारा थाने में ही मॉडिफाइड साइलेंसर को बदलकर कंपनी की ऑरिजिनल साइलेंसर लगवाने के बाद मोटरसाइकिल वापस सौंपी जा रही हैं।

ट्रैफिक टीआई एसएस गेंदले ने बताया कि शहर में बुलेट बाइक के साइलेंसर के माध्यम से पटाखे जैसी आवाज निकालकर हल्ला मचाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, चूूंकि ऐसा करना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। जिस पर नकेल कसने की तैयारी बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसरों को भी जप्त किया जा रहा है। इस तरह के वाहन चलाने वालों को पुलिस ने दो टूक कह दिया है कि कार्रवाई के लिये तैयार रहें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!