पूर्व विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश मे बढ़ते अपराध को लेकर कसा तंज, कहा – प्रदेश भगवान भरोसे हो गया है और मुख्यमंत्री जी गांधी परिवार के भरोसे

रायपुर। पूर्व विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिनदहाड़े हुए एएसआई की हत्या पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सुरक्षित माहौल महसूस करना भी पाप सा लगने लगा है प्रदेश मे लगातार सुरक्षाकर्मियों की हत्या की खबर सुनने व पड़ने को मिल रही है। उन्होंने कहा की प्रदेश भगवान भरोसे हो गया है और मुख्यमंत्री गांधी परिवार के भरोसे चल रहे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लोगों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता पर फिल्मी अंदाज में गोलियों की बौछार कर सरेआम हत्या की गई थी। जिस प्रकार अपराधी नशे में धुत होकर बेखौफ़ होकर जघन्य अपराध कर रहे हैं, राह चलते गोली बारी कर रहे है, सुरक्षाकर्मियों की हत्या हो रही है इससे स्पष्ट है प्रदेश में सरकार जैसी कोई संस्था है ही नहीं। सरकार के नाम पर केवल ऐसा ढांचा खड़ा हुआ है जिसमे चेतना, शक्ति और संवेदना नहीं है। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो गयी है। सरेआम सुरक्षा कर्मी की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा की यह घटना केवल अकेली घटना नहीं है इससे पहले भी अनेक ऐसी घटनाएं हुई है.. जो कांग्रेस सरकार को आईना दिखाती है। पूर्व विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था नाम कि कोई चीज नहीं है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधी तत्वों के हवाले कर दिया है। पूरे प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!