दंतेवाड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि बचेली से दंतेवाड़ा का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उसे जल्द ही पूर्ण करवाएं अन्यथा उग्र आंदोलन को तैयार रहें। कुणाल ठाकुर ने बताया कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के द्वारा दंतेवाड़ा से बचेली तक का 38 किलोमीटर सड़क का टेंडर हुआ था यह टेंडर दुर्ग के एक ठेकेदार एन.सी. नाहर को मिला है। इस 38 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य में कुल 70 पुलिया भी बनने हैं, टेंडर को एक वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है परन्तु ठेकेदार द्वारा इस 70 पुल के कार्य की खुदाई कर छोड़ दिया गया है, वहीं डायवर्सन के नाम पर कच्ची मिट्टी का फैलाव कर छोड़ा गया है यह डायवर्सन की स्थिति भी सही नहीं है, कुछ दिन पूर्व बारिश के वजह से डायवर्सन रात के करीबन 10 बजे बह गए थे। जिस वजह से यात्री बसों व अन्य वाहनों का परिवहन बाधित हुई थी, एवं जाम में फसने के वजह से एक एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नही पहुंच पाया था और खराब डायवर्सन की वजह से एक बाइक दुर्घटना से मौत भी हो गई थी। लोगों को आज 38 किलोमीटर का सफर तय करने में कम से कम दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है जबकि पहले 30-40 मिनट ही लगता था। खराब डायवर्सन की वजह से कई दुर्घटनाएं लगातार हो रही है किंतु ठेकेदार और संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। आज युवा मोर्चा के बैनर से मैंने केवल एक ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदार पर दबाव डालकर इस कार्य को बरसात प्रारंभ होने से पहले पूर्ण करवाएं अन्यथा युवा मोर्चा चक्का जाम करने को विवश होगा एवं आपके कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।