छत्तीसगढ़राजनीति

महारानी वार्ड में भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ, सैकड़ों की संख्या में उमड़ा वार्डवासियों का उत्साह ‘बाफना’ से ही शहर में है संतोष

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण में होने वाले बस्तर के 12 व राजनांदगांव की 6 सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज करने हेतु भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा अपनी चुनावी रणनीति के आधार पर एक-एक बुथ पर फोकस कर रही है। जहां बस्तर की एक मात्र सामान्य सीट जगदलपुर से “संतोष बाफना” की हैट्रिक के लिए पार्टी पुरज़ोर प्रयास भी कर रही है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर विधानसभा के महारानी वार्ड क्रमांक-14 में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बीजपेयी के करकमलों से भाजपा-चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

कार्यालय शुभारंभ के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व वार्डवासी मौजूद रहें, जहां वार्डवासियों व महिलाओं का उत्साह देखने योग्य था। वार्डवासियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने “भाजपा का यूथ, जीतेगा हर बुथ” की तर्ज पर हर एक बुथ पर गंभीरता से जुटने की बात कही।

इस कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला बाफना, भाजपा उपाध्यक्ष आशुतोष पॉल, मीडिया सहप्रभारी दिनेश के.जी., पितामह नायक, पार्षद बसंती नायक, मंजीत खरे, महिला मोर्चा के महेश्वरी ठाकुर, मीना विश्वकर्मा, शांति ठाकुर, गीता नाग, फुलेश्वरी करई, सीएच भारती, पार्वती राव, वी गौरी, संतु राव, कपली राव समेत सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!