ग्राम सरपंच, कोटवार सहित ग्रामीणों से की शांतिपूर्ण होली मनाने व अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचित करने की अपील
जगदलपुर। होली से पूर्व नगरनार पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्रवासियों की बैठक लेकर चर्चा की। जहां रंगो के उत्सव होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की समझाईश दी गयी।
इस दौरान थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने नगरनार थाना क्षेत्र के रहवासियों के साथ चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली रंगो का पर्व है, जो गिले-शिकवे मिटाकर सबको गले लगाने का एक सुअवसर भी प्रदान करता है। हम सबको होली के इस पर्व का हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। साथ ही अगर को अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो विवाद करने के बजाय पुलिस को सूचना दें, ताकि क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच, कोटवार, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।