छत्तीसगढ़
नक्सली हमले में बीएसएफ के घायल जवान की हुई मौत


Ro. No.: 13171/10
कांकेर। जिले में हुए माओवादी हमले में घायल बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घायल जवान की समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हुई है। बता दें कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा और गट्टाकाल के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। विस्फोट के बाद सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। जिसके बाद घायल जवान को इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी हो रही थी। इस बीच घायल महेंद्र कुमार शहीद हो गए। राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे महेंद्र कुमार। बीएसएफ के आईजी जयभगवान सांगवान ने इस पूरी घटना की जानकारी दी।