छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग
नवपदस्थ बस्तर कमिश्नर ‘डोमन सिंह’ ने किया पदभार ग्रहण


Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। नवपदस्थ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमनसिंह ने मंगलवार को अपरान्ह में पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान कमिश्नर श्याम धावड़े से कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2009 बैच के वरिष्ठ अधिकारी डोमन सिंह इसके पूर्व अपर आयुक्त बिलासपुर सहित अतिरिक्त प्रभार सरगुजा पदस्थ रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा अभी हाल ही में डोमन सिंह कमिश्नर बस्तर संभाग पदस्थ किये गए हैं। नवपदस्थ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय का अवलोकन करने के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती माधुरी सोम एवं श्री बीएस सिदार, वरिष्ठ निज सहायक श्री हरेन्द्र जोशी सहित कमिश्नर कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।