संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया स्मरण


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 26 नवम्बर 2018
नारायणपुर। संविधान दिवस के अवसर पर आज सोमवार 26 नवम्बर को अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन के बाद कुछ अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क जाकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किया तथा उन्हें याद किया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एचआर बघेल ने स्थल पर संविधान स्थापना का वाचन किया और संविधान के संबंध में संक्षिप्त प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आरपी मिरे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग, जिला रोजगार अधिकारी रामजीत राम, सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओरछा आईके नेताम के अलावा शिक्षा तथा अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।