छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

महापौर संजय पाण्डे की अनूठी पहल, गौ-माता की पूजा-अर्चना कर गुड-चारा खिलाया और फिर निगम रूपी लोकतंत्र के मंदिर में मत्था टेक कर किया पदभार ग्रहण

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे के नगर पालिक निगम परिसर पहुंचने पर समर्थकों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी कर आत्मीय स्वागत किया गया।

धर्मपत्नी संग बुलेट पर पहुंचे मंदिर एवं निगम कार्यालय

पदभार ग्रहण से पूर्व महापौर संजय पाण्डे सपत्नीक माई दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर जगदलपुरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। जिसके बाद वे अपनी धर्मपत्नी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर ही निगम कार्यालय भी पहुंचे।

सनातन संस्कृति में गौ-पूजा कर संजय पाण्डे ने की अनूठी पहल

नगर निगम महापौर के नए कार्यकाल का शुभारंभ आज सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया गया। जहाँ नगर निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पूर्व अनूठी पहल करते हुए नवनिर्वाचित महापौर ‘संजय पाण्डे’ ने धर्मपत्नी संग सनातन संस्कृति में गौ-माता की पूजा-आरती की। साथ ही गौवंश को गुड व चारा खिलाकर आशीर्वाद भी लिया।

निगम रूपी लोकतंत्र के मंदिर में मत्था टेककर किया प्रवेश

संजय पाण्डे ने महापौर के रूप में पदभार ग्रहण करने के पहले नगर पालिक निगम कार्यालय में प्रवेश के दौरान मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निगम रूपी लोकतंत्र के मंदिर में मत्था टेककर प्रवेश किया एवं भारी संख्या में मौजूद समर्थकों के समक्ष पदभार ग्रहण किया।

बधाई-शुभकामनाएँ देने लगा लोगों का तांता

चुनाव परिणाम के बाद 01 मार्च को शुभ मुहूर्त में संजय पाण्डे ने पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण किया। जिसके बाद सोमवार सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर ने पदभार ग्रहण किया। जहां नवनिर्वाचित महापौर को बधाई-शुभकामनाएँ देने लोगों का तांता लग गया।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठन एवं कर्मचारियों सहित भारी संख्या में समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं एवं मूँह मीठा कराया।

नगर निगम आयुक्त ने दी शुभकामनाएँ

नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर नगर पालिक निगम के आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ देकर महापौर के सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएँ दी। साथ ही उनका मूंह मीठा कर बधाई दी। इस दौरान श्री पाण्डे ने आयुक्त को शहर के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश भी दिये।

पदभार ग्रहण करते ही महापौर संजय पाण्डे का एक्शन मोड

नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। जहां पार्षदों के साथ वन-टू-वन बैठक कर स्वच्छता सहित विभिन्न अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की एवं शहर के विकास को पहली प्राथमिकता देने की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!