

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस. द्वारा जिले के तहसील नानगुर एवं दरभा में तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश के तहत प्रशासकीय दृष्टिकोण से तहसीलदार दरभा सुश्री दीपिका देहारी को आगामी आदेश पर्यन्त तहसीलदार नानगुर के पद पर अस्थाई तौर पर पदस्थ किया गया है। वहीं राज्य शासन द्वारा तहसीलदार श्री राहुल कुमार गुप्ता को दन्तेवाड़ा जिले से बस्तर जिले में स्थानांतरित किये जाने के फलस्वरूप प्रशासनिक आधार पर उन्हें आगामी आदेश पर्यन्त तहसीलदार दरभा के रूप में अस्थाई तौर पर पदस्थ किया गया है। तहसीलदार श्री राहुल कुमार गुप्ता को छत्तीसगढ़ कोष संहिता भाग-1 के नियम 125 के अधीन तहसील कार्यालय दरभा का आहरण एवं संवितरण अधिकार प्रदत्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।