बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े किलेपाल का किया आकस्मिक निरीक्षण


Ro. No.: 13171/10
आयुष्मान कार्ड पंजीयन में अद्यतन प्रगति लाने हेतु ज्यादा नाम छूटे ग्राम पंचायतों में फोकस करने के निर्देश
जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने बुधवार को बस्तर जिले के बड़े किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बाह्य रोगी कक्ष एवं अंतः रोगी कक्ष में मरीजों को दी जा रही उपचार सुविधाओं, दवाई की उपलब्धता, जांच सुविधाओं इत्यादि का जायजा लिया और उपचारार्थ भर्ती मरीजों से रूबरू भेंटकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को रोस्टर के आधार पर भर्ती कर उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने कहा।
कमिश्नर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित पुरूष एवं महिला वार्ड को जल्द हस्तांतरण करवाने सहित मरीजों के लिए उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पुराने वार्ड का आवश्यक मरम्मत करवाने के साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए ठहरने हेतु उपयोग में लाए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सीएचसी निरीक्षण के उपरांत बैठक लेकर विकासखण्ड में आयुष्मान कार्ड पंजीयन में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए ज्यादा नाम छूटे हुए ग्राम पंचायतों में ध्यान केन्द्रित किए जाने पर जोर दिया और ऐसे ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने कहा। साथ ही इस हेतु बीएमओ और बीपीएम को स्वयं जाकर मॉनिटरिंग कर सेचुरेशन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड में क्षय रोग के चिन्हित मरीजों को निक्षय मित्रों के सहयोग से उपचार हेतु आवश्यक पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने हरेक ग्राम पंचायतों सहित प्रत्येक शासकीय कार्यालयों को निक्षय मित्र बनाने पर बल देते हुए सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी स्वेच्छा से क्षय मरीजों के उपचार के लिए निक्षय मित्र की पुनीत कार्य हेतु प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु सर्वप्रथम दो आंख में मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को प्राथमिकता देने कहा। वहीं एक निर्धारित तिथि तय कर दो आंख के मोतियाबिंद मरीज मुक्त ब्लॉक तथा एक आंख के मोतियाबिंद मरीज मुक्त ब्लॉक बनाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाने की समझाइश अधिकारियों को दी। उन्होंने सीएचसी एवं परिसर की साफ-सफाई के लिए हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा और सभी अधिकारी-कर्मचारी को सहभागिता निभाने कहा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, डीपीएम रीना लक्ष्मी सहित बीएमओ, बीपीएम और अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।