छत्तीसगढ़जगदलपुर

जगदलपुर को मिलेगा नया आकर्षण : पंडरी तराई तालाब का होगा कायाकल्प, 80 लाख की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण एवं 02 करोड़ से सड़क का होगा चौड़ीकरण

02 करोड़ की लागत से झाड़ेश्वर मंदिर से एलआईसी ऑफिस तक सड़क चौड़ीकरण

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा पहुंचे प्रधानमंत्री अटल आवास, लोगों से की चर्चा

जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड की सीमा में स्थित पंडरी तराई तालाब का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 80 लाख रुपये की अनुमानित लागत से प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है। इस परियोजना के तहत तालाब के चारों ओर सड़क निर्माण, गहरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, घूमने के लिए पाथवे, घाट निर्माण एवं अन्य अधोसंरचना कार्य किए जाएंगे। साथ ही, झाड़ेश्वर मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली होते हुए एलआईसी ऑफिस तक लगभग 02 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है।

इस महत्वपूर्ण परियोजना को जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव एवं महापौर संजय पांडे के प्रयासों से अमलीजामा पहनाया जाएगा। सोमवार को नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने पंडरी तराई तालाब का निरीक्षण किया और बताया कि तालाब के पुनरुद्धार का ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत लोगों के घूमने के लिए पाथवे, आकर्षक पौधे, गार्डन चेयर, चारों ओर सुरक्षित फेंसिंग, भव्य प्रवेश द्वार एवं घाट निर्माण जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने प्रधानमंत्री अटल आवास का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। साथ ही, अटल आवास में बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया।

गुरु गोविंद सिंह वार्ड एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं श्याम सुंदर बघेल ने विधायक किरण सिंह देव एवं महापौर संजय पांडे का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तालाब का कायाकल्प एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य वार्डवासियों के लिए गर्व की बात है और यह क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, नीलिमा यादव, सुरेश कश्यप, नरेश कश्यप, मंजू प्रिया, दीपक ठाकुर, मोहन ठाकुर, लखिराम बघेल, दिनेश कश्यप, उर्मिला ठाकुर, समिता यादव, तबस्सुम बेगम, गंगा सोनी, गौरी नाग, प्रदीप यादव, कुंती, सज्जाद हुसैन सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!