

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य को पर्यटन से जोड़ने की पहल के तहत कलेक्टर श्री हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन ने सोमवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार हिल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
इसके अलावा, कलेक्टर ने ग्राम मिचनार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही, उन्होंने ग्राम मारडूम (करलाकोंटा पारा) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री एम. चंद्रा, सीईओ जनपद पंचायत श्री डी. पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र के पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।