

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर के तत्वावधान में जनसेवा के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को हाता ग्राउंड में प्रतियोगिता के दो लीग मैच खेले गए।
पहले मैच में मोक्ष 11 की जीत, राहुल सुराना बने प्लेयर ऑफ द मैच
पहला मुकाबला मोक्ष 11 और क्षमा 11 के बीच हुआ। मोक्ष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए। राहुल सुराना ने 26 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल थे। नरेश रीढ़ ने भी 21 रन का योगदान दिया।
जवाब में क्षमा 11 की टीम 12 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच हार गई। मोक्ष 11 की जीत में राहुल सुराना ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में शुभ 11 ने 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत
दूसरा मुकाबला शुभ 11 और विनम्र 11 के बीच खेला गया। शुभ 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 86 रन बनाए। जवाब में विनम्र 11 की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर 12 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई। इस मैच में विनम्र 11 के संयम जैन बेस्ट बैट्समैन और राजी बेस्ट बॉलर चुने गए।
खेल प्रेमियों का मिल रहा जबरदस्त समर्थन
महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक हाता ग्राउंड पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति के राज कुमार बोथरा, कमलेश गोलछा और मनीष पारख ने यह जानकारी दी।