

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। 04 अप्रैल 2025 को जगदलपुर नगर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठेगा, जब पावन आचार्य परंपरा के महान संत मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज अपने संपूर्ण संघ के साथ नगर में मंगल प्रवेश करेंगे।
शुक्रवार शाम 4 बजे, यह ऐतिहासिक क्षण लालबाग से प्रारंभ होकर कीर्ति स्तंभ तक पहुंचेगा, जहां श्रद्धालु एवं धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर मुनि संघ का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर नगर के विभिन्न समुदायों द्वारा मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर सम्मान अर्पित किया जाएगा।
आध्यात्मिक ऊर्जा से भरेगा नगर
मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज, अपने प्रवचनों और आध्यात्मिक संदेशों से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं। उनके आगमन से नगरवासियों को धर्म, अहिंसा और संयम के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
सकल दिगंबर जैन समाज का आह्वान
सकल दिगंबर जैन समाज, जगदलपुर ने समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और मुनि श्री के मंगल प्रवचनों को सुनकर आत्मकल्याण करें। इस ऐतिहासिक मंगल प्रवेश का भागी बनें और पुण्य अर्जित करें।